कोरोना को लेकर इस जिले से आई बहुत बड़ी राहत भरी खबर , आज हों गए इतने मरीज डिस्चार्ज ,,
छत्तीसगढ़ , 04-07-2020 12:05:03 AM
जशपुर 03 जुलाई 2020 - जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में कोरोना मरीजो के लिए कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों का चिकित्सकों की निगरानी में बेहतर इलाज किया जा रहा हैं साथ ही लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में आईशोलेसन सेंटर बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोरोना मरीज की इलाज के बाद आईशोलेसन सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर से 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
डिस्चार्ज किये गए मरीजो में फरसाबहार के 04, कुनकुरी के 02, दुलदुला के 04, कांसाबेल के 01 और जशपुर के बड़ा गलौड़ा से 01 मरीज शामिल है। 12 मरीजो के डिस्चार्ज होने के बाद अब जशपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 82 हो गई है।


















