सक्ती का यह छात्र फंसा है यूक्रेन में , मेडिकल की पढ़ाई करने गया था यूक्रेन , परिजनों को सता रही है चिन्ता
सक्ती , 28-02-2022 1:16:39 AM


सक्ती 27 फरवरी 2022 - नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश कुरैशी का पुत्र दानिश कुरैशी भी यूक्रेन के बंकर में फंसा हुआ है ,कुरैशी परिवार ने शासन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए अपने सुपुत्र की सुरक्षित वापसी का निवेदन किया है।
दानिश कुरैशी यूक्रेन की राजधानी कीव में है दानिश कुरैशी विगत 05 साल से यूक्रेन की राजधानी कीव में रह कर MBBS की पढ़ाई कर रहा है , दानिश का इस साल आखिरी सेमेस्टर था , लेकिन सेमेस्टर शुरू होने से पहले युद्ध शुरू हो गया और दानिश यूक्रेन में फंस गया।
दानिश कुरैशी के परिजनों का कहना है कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध से वहां भारी बमबारी हो रही है और कुरैशी परिवार भी अपने पुत्र की वापसी को लेकर बेहद चिंतित है।
बता दे की यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है बीते शनिवार को 219 छात्रों को यूक्रेन से लेकर विशेष विमान मुम्बई पंहुचा था और आज एक और विमान यूक्रेन से भारतीयों को लेकर दिल्ली आने वाली है।