स्वतंत्रता दिवस के आस पास कोरोना से स्वतंत्र होगा देश ,
देश , 03-07-2020 11:14:21 PM
नई दिल्ली 03 जुलाई 2020 - भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है ।
वैक्सीन के लिए IECMR ने क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है , IECMR ने वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल करने वाली संस्थाओं को पत्र लिखकर कहा है कि 07 जुलाई से क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया जाना चाहिए।
IECMR ने पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है की ट्रायल में बिल्कुल देरी नहीं की जानी चाहिए. ताकि नतीजे आने के बाद 15 अगस्त तक वैक्सीन लॉन्च किया जा सके ।


















