राजधानी में मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस , सांसद का पीएसओ भी संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 03-07-2020 8:01:18 PM
रायपुर 03 जुलाई 2020 - देश के साथ राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है. इस बीच रायपुर में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले है. जिसमे 04 संक्रमित AIIMS के हेल्थ वर्कर है और 01 रायपुर के बीजेपी सांसद सुनील सोनी का पीएसओ बताया जा रहा है ।
DHO ने इस खबर की पुष्टि की है. आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक अब रायपुर के बीजेपी सांसद सुनील सोनी को क्वारंटाइन होना पड़ेगा.


















