सक्ती शहर में कौन कर रहा है गर्भवती गौ माताओ पर एसिड अटैक , अज्ञात ब्यक्ति ने तीन गौ माताओ पर डाला तेजाब
सक्ती , 26-02-2022 5:04:49 AM


सक्ती 25 फरवरी 2022 - सक्ती शहर में विगत कुछ दिनों से गर्भवती गौ माताओ पर एसिड अटैक किया जा रहा है इस एसिड अटैक से तीन दिनों के भीतर तीन गौ माताएं गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसकी जानकारी होने पर शहर के गौ सेवा ग्रुप के सदस्य तीनों गर्भवती गौ माताओ का रेस्क्यू कर ईलाज कराने के साथ उचित देखभाल कर रहे है।
गौ माताओ पर यह अत्याचार कौन कर रहा है इसकी जानकारी किसी को नही है जिन तीन गौ माता पर पर एसिड अटैक हुआ है उसमें से 02 गौ माता का ईलाज वार्ड क्रमांक 01 पर और 01 गौ माता का ईलाज JVDAV के पास किया गया है।
गौ माताओ पर एसिड अटैक करने वाले कि क्या मानसिकता है और उसकी क्या मंशा है ये तो वो ही जाने लेकिन उसकी इस हरकत से ना सिर्फ गौ माता को तकलीफ हो रही है बल्कि उनकी भावनाये भी आहत हो रही है जो गौ माता की पूजा करते है।
गौ सेवा ग्रुप के सदस्यों ने एसिड अटैक करने वाले से अपील करते हुए कहा कि वो ऐसा करने से बाज आ जाए नही तो थाने में शिकायत की जाएगी।

