विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शुक्रवार को सक्ती प्रवास पर , देखे पूरा शेड्यूल
सक्ती , 25-02-2022 11:04:42 AM
सक्ती 25 फरवरी 2022 - छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 25 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ महंत 25 फरवरी को सुबह 10:00 बजे स्पीकर हाउस रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2:00 बजे सक्ती विकास खंड के ग्राम रैन खोल पहुंचेंगे । वे रैनखोल में स्टापडेम , तालाब निर्माण का भूमिपूजन एवं सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
दोपहर 3:30 बजे ग्राम रैन खोल से प्रस्थान कर शाम 04 बजे सलीहा भाटा पहुँचेंगे यहाँ वे जनसंपर्क करेंगे डॉ महंत 04:25 बजे ग्राम सालिहाभाठा से प्रस्थान कर 4:30 बजे घुइचूआ पहुंचेंगे वे यहां जनसंपर्क करेंगे 4:55 बजे ग्राम घुइचूआ से प्रस्थान कर सायं 05 बजे ग्राम नावाडीह आगमन एवं जनसंपर्क 05:25 बजे ग्राम नवाडीह से प्रस्थान 05.30 बजे घुढ़वा आगमन एवं जनसम्पर्क 05.55 बजे ग्राम घुढ़वा से प्रस्थान सायं 06 बजे ग्राम जर्वे आगमन एवं गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जिसके बाद वे सायं 06:45 बजे ग्राम जर्वे से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।

















