इस जिले के स्वास्थ्य विभाग में कोरोना ने दी दस्तक , CMHO सहित कई लोग हुए कोरेन्टीन ,,,
छत्तीसगढ़ , 03-07-2020 6:14:40 PM
रायगढ़ 03 जुलाई 2020 - रायगढ़ जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार की सुबह रायगढ़ शहर व जिले के जगहों पर कोरोना के 05 नए पॉजिटिव केस सामने आए है ।
05 नए संक्रमितों में से 03 रायगढ़ शहर के है जबकि 02 अन्य संक्रमित रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लाक के है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में जो 05 कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से 02 संक्रमित शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र केलो बिहार कॉलोनी के है और दोनो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी है और एक संक्रमित शहर के इंदिरा नगर का रहने वाला। इसके अलावा रायगढ़ जिले के दो पॉजिटिव लैलूंगा ब्लाक के है।
डीपीएम व उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया।
सीएमएचओ सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ भी क्वारन्टीन हो गए है , अभी 06 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ कार्यालय को सील किया जा सकता है।



















