अचानक लेह पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी , नीमू पोस्ट पर अधिकारियों से जाने हालात ,,
देश , 03-07-2020 5:44:34 PM
लद्दाख 03 जुलाई 2020 - चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह लेह पहुंचे.यहां उन्होंने लद्दाख के नीमू पोस्ट में थलसेना और वायुसेना के अफसरों से मुलाकात की. पी एम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे।
सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित नीमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है. यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है.यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी. मई महीने से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
दरअसल, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेह का दौरा करना था, लेकिन उनका लेह जाना किसी वजहों से निरस्त हो गया. इसके बाद अचानक खबर आई कि पीएम मोदी खुद लेह पहुंच गए.


















