सक्ती के सोंठी रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कट कर दो लोगो की मौत
सक्ती , 22-02-2022 10:49:03 PM
सक्ती 22 फरवरी 2022 - सक्ती के सोंठी रेलवे केबिन के पास ट्रेन से कट कर दो लोगो की मौत हो गई है। यह हादसा मंगलवार की सुबह लगभग 11.45 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत घोघरी के रहने वाले चार लोग रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होने भांठापारा गए हुए थे जो आज साउथ बिहार दुर्ग - दानापुर एक्सप्रेस से सक्ती स्टेसन पर उतरे और घोघरी जाने के लिए पटरी के किनारे चलते हुए बस पकड़ने के लिए टेमर फाटक की तरफ जा रहे थे इसी दौरान रेलवे जी एम का स्पेसल सलून आ गई और दोनों इसकी चपेट में आ गए।
बता दे की दानापुर एक्सप्रेस से चार लोग उतरे थे जिसमें दो मृतक , एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

















