सक्ती शहर में बिजली बिल जमा नही करने वाले 22 लोगो की बिजली कटी , आज रात गुजरेगी अंधेरे में
सक्ती , 22-02-2022 10:13:16 AM
सक्ती 21 फरवरी 2022 - दिनांक 21 फरवरी 2022 को सक्ती शहर में कार्यपालन यंत्री यू. के. शुक्ला के निर्देशन एवं एन. के. सोनी के मार्गदर्शन में सघन रूप से लाईन विच्छेदन एवं बिजली बिल वसूली की कार्यवाही की गई l उक्त कार्यवाही के दौरान 40 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 629470 रूपये की विद्युत देयक का भुगतान किया गया वही कार्यवाही के दौरान 22 उपभोक्ताओं की 326935 रूपये की राशि की विद्युत कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई l
उपरोक्त कार्यवाही में कनिष्ठ यंत्री टी. सी. पटेल सक्ती शहर , भारद्वाज सक्ती ग्रामीण , तिवारी अड़भार , राज बाराद्वार , नेताम जैजैपुर , मनहर छपोरा एवं सक्ती संभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
लाईन विच्छेदन एवं बिजली बिल वसूली की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी l

















