जितेन्द्र कुमार चौहान बने गांडा समाज के जिला अध्यक्ष , जितेन्द्र के जिलाध्यक्ष बनने पर समाज मे हर्ष की लहर
सक्ती , 21-02-2022 9:47:35 PM
सक्ती 21 फरवरी 2022 - दिनांक 19 फरवरी 2022 को नवगठित जिला सक्ती के गांड़ा समाज का कार्यकारिणी समिति का मनोनयन नव गठित जिला के चारों विकास खण्ड के प्रमुख और गांड़ा सामाज के सामाजिक साथियों के उपस्थिति में ग्राम पोरथा के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ।
जिसमें सामाजिक बैठक के कार्यवाही के दौरान माननीय लखन लाल चौहान जी पलाडीकला को सभा का सभापति नियुक्त कर कार्यकारिणी समिति का मनोनयन किया गया। गांडा समाज जिला के चारो ब्लाक से कार्यवाहक कार्यकर्ताओं का चयन किया गया सक्ती जिला के मनोनयन में जितेन्द्र कुमार चौहान जगदल्ला जिला अध्यक्ष , भानुप्रताप चौहान पोरथा को जिला उपाध्यक्ष , प्रीतम चौहान कचंदा को सचिव , राजप्रकाश लटियाडीह को कोषाध्यक्ष , संजीव कुमार चौहान बरमांठा को सहसचिव , कांति कुमार , मनीराम बीरीछ राम को उपाध्यक्ष एवं लखनलाल चौहान और गंगाराम चौहान को जिला ईकाई का संरक्षक नियुक्त किया गया है।
यह महत्वपूर्ण कार्य समस्त उपस्थित सम्मानीय सजातीय बंधु गाड़ा समाज नवगठित जिला सक्ती के उपस्थिति में किया गया है इस अवसर पर संतोष चौहान , अमृत , हरनाम चौहान , गोरे लाल चौहान , शांति लाल चौहान , रामनारायण चौहान , महेश चौहान , मंथीर राम चौहान , मयाराम चौहान , दौलत राम चौहान , ननकीदाउ , नारायण सिंह चौहान , अमर सिंह चौहान , दिलीप सिंह चौहान , छोटेलाल चौहान , गणेश छत्रपति , संतराम चौहान , श्याम लाल चौहान , मनमोहन चौहान , मानव चौहान , राजेश चौहान व अन्य सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति और सर्वसम्मती से मनोनयन का कार्य संपन्न हुआ है।

















