छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर , अज्ञात वाहन की ठोकर से 13 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत
जगदलपुर , 20-02-2022 11:37:43 PM
जगदलपुर 20 फरवरी 2022 - NH 30 में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक 13 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है, घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम और बस्तर पुलिस भी मौके पर पहुँची है।
हादसे की जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी सुरित सारथी ने बताया कि नेगानार निवासी मोहन कश्यप , उसका रिश्तेदार गोरडू कश्यप और उसका 13 वर्षीय पुत्र लकीराम जो रामपाल के मुर्गा फार्म में काम से गये थे, काम खत्म करने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे कि अचानक नेगानार चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसके वाहन को रौद दिया।
जिससे गोरडू व उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहन को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया, वही तीन लोगों की मौत से गाँव में मातम छा गया है।



















