एयर पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाते तीन युवक गिरफ्तार
दुर्ग , 20-02-2022 7:38:53 AM
दुर्ग 19 फरवरी 2022 - टिकटॉक के बाद इन दिनों यूथ की जिंदगानी रिल्स पर बीत रही है. हिट रिल्स की खातिर तरह तरह के उपाय अपना रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में दुर्ग में पुलिस ने ऐसे ही तीन लड़कों को पकड़ा है, जो एयरगन के साथ वीडियो बना रहे थे।
पुलिस ने लुचकीपारा दुर्ग के तीन लड़कों को पकड़ा है. नावेद खान , मो. शाहिद रजा और अल्ताफ रजा को गिरफ्तार किया है, जिन पर पुलिस ने पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्यवाही की है. शाहिद और नावेद शिक्षक नगर के रहने वाले हैं, वहीं अल्ताफ रजा पोलसायपारा में रहता है. रिल्स के लिए वीडियो बना रहे युवक पुलिस की गाड़ी को आते देख भाग रहे थे. पुलिस टीम ने तीनों युवकों को दौड़ाकर दबोच लिया. पुलिस ने युवकों की तलाशी ली, जिसमें एक पिस्टल बरामद हुआ, लेकिन जांच में वह एयरगन पाया गया. टीआई ने बताया कि तीनों युवक मिलकर रिल्स बना रहे थे।


















