आयुष मंत्रालय का आदेश , पतंजलि कोरोनिल को तो बेच सकती है लेकिन ,,
देश , 2020-07-01 20:49:07
नई दिल्ली 01 जुलाई 2020 - पतंजलि आयुर्वेद ने हाल में कोरोना के इलाज के लिए कोरोनिल नाम से दवा लॉन्च की थी। हालांकि कंपनी अब इसे कोरोना की दवा नहीं बता रही है, बल्कि उसका कहना है कि यह बीमारी को मैनेज करने के लिए एक उत्पाद है। इस बीच आयुष मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पतंजलि इस उत्पाद को बेच सकती है लेकिन कोरोना के इलाज की दवा के रूप में नहीं। मंत्रालय ने कहा कि उसने केवल इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इस खास फॉम्युलेशन को बेचने की अनुमति दी है। कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा के रूप में इसकी अनुमति नहीं दी गई है। कुछ दिन पहले बाबा रामदेव ने हरिद्वार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था की पतंजलि ने कोरोना महामारी से निपटने के दवा ईजाद कर लिया है। उन्होंने कहा, जो लोग इन दवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इनकी बिक्री पर कोई पाबंदी नहीं है। आज से ये देश में कहीं भी एक किट में उपलब्ध होंगे। पतंजलि कोरोनिल के साथ दो और उत्पादों को प्रमोट कर रही है। कोरोना की कथित दवा कोरोनिल को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुए बाबा रामदेव ने बुधवार को सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को योग और आयुर्वेद से चिढ़ लगती है।