कोरोना ने किया पुलिस हेडक्वॉर्टर पर हमला , तीन बड़े अधिकारियों को होना पड़ सकता है होम कोरेन्टीन
छत्तीसगढ़ , 02-07-2020 1:53:48 AM
रायपुर 01 जुलाई 2020 - बुधवार को छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग पर सबसे बड़ा कोरोना अटैक हुआ है।
पुलिस मुख्यालय के 9 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
एक पुलिस कर्मी भिलाई में संक्रमित मिला है जो PHQ में ही कार्यरत था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।
इन कर्मचारियों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मुख्यालय के DGP सहित तीन अधिकारियों को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है । इसमें डीजीपी डी एम अवस्थी, एडीजी पवन देव, एडीजी अशोक जूनेजा भी शामिल हैं।
इनके अलावा अलग अलग जगहों से भी कोरोना के पाजेटिव केस मिले हैं जिनमे 05 विदेश से आये, 02 अन्य राज्य से आये, 03 स्वास्थ्य कर्मी , 01 पत्रकार , 03 पॉजिटिव के प्राइमरी कान्टैक्ट में आए 01 हाउस वाइफ, 02 गर्भवती महिला व 2 ट्रेस नहीं हो पाए हैं।



















