134 दिनों के बाद कोरोना ने की जबरजस्त वापसी , 24 घंटे में 06 मौतों के साथ आँकड़ा 10 हजार के पार / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , बाघ ने तीन ग्रामीणों पर किया हमला , एक युवक की मौत दो की हालत गंभीर / छत्तीसगढ़ - निर्माणाधीन मकान के तीसरे मंजिल से गिरे दो मजदूर , एक की मौत और दूसरे की हालत गंभीर / छत्तीसगढ़ - नक्‍सलियों का हमला , प्रेशर IED की चपेट में आने से CAF का जवान शहीद / छत्तीसगढ़ में आज गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी , दोपहर बाद होगा मौसम में बदलाव / कस्तूरबा स्कूल में कोरोना ब्लास्ट , 37 स्कूली छात्राएं निकली कोरोना पॉजेटिव , मचा हड़कंप / अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार / आज का राशिफल , दिनांक 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे / हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार ,व्हाट्सएप के जरिए करती थी लड़कियों का सौदा / 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नये गाइडलाइन्स , एंटीबायोटिक लेने में सावधानी बरतने की सलाह

   cgwebnews.in   

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नये गाइडलाइन्स , एंटीबायोटिक लेने में सावधानी बरतने की सलाह

57.76

नई दिल्ली
नई दिल्ली 19 मार्च 2023 - देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने व्यस्कों में इसके इलाज के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस दिशानिर्देश के मुताबिक एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि इसके बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का भरोसा ना हो। साथ ही इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कोविड ​​​​-19 के साथ ही अन्य वायरल इंफेक्शन ना हुआ हो। नये गाइडलाइन्स में साफ कहा गया है कि हल्के लक्षणों में मरीज को कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स नहीं दिया जाना चाहिए।

कैसे करें बचाव ?

संशोधित Covid-19 दिशानिर्देशों के अनुसार, लोगों को शारीरिक दूरी, इनडोर मास्क का उपयोग, हाथ की स्वच्छता, तापमान और ऑक्सीजन संतृप्ति की निगरानी आदि का ख्याल रखना चाहिए। वहीं स्थिति गंभीर होने पर फौरन चिकित्सक की सलाह लें। खास तौर पर सांस लेने में कठिनाई, ज्यादा बुखार, गंभीर खांसी या जो 5 दिनों से अधिक समय तक रहे. तो तत्काल चिकित्सक की सलाह लें। साथ ही इसकी गंभीरता को समझते हुए ऐसे मामलों में किसी तरह का जोखिम ना लें। इसमें डॉक्टरों को सलाह दी गई है कि ज्यादा बुखार या गंभीर लक्षण दिखने पर 5 दिनों कर रेमेडिसविर ( पहले दिन 200 मिलीग्राम IV और उसके बाद अगले 4 दिनों के लिए 100 मिलीग्राम IV OD) देने पर विचार करें।

पिछले कुछ महीनों से भारत ने कोविड-19 मामले लगभग खत्म हो गये थे। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में, देश के कुछ हिस्सों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। 8 मार्च, 2023 को समाप्त सप्ताह में कुल 2,082 मामले दर्ज किए गए, जो 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 3,264 मामले हो गए। ऐसे राज्य जहां से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं, उन्हें कोविड-19 के प्रसार वाले इलाकों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, ताकि वो बाकी इलाकों में ना फैले।

उदाहरण के लिए गुजरात में 08 मार्च, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना के मामले 105 से बढ़कर 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में 279 तक की पहुंच गये। इस तरह राज्य ने 1.11 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की है, जो देश की तुलना में अधिक है। इस अवधि में भारत की पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 

प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , बुधवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,

सक्ती ब्लाक में फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना , बुधवार को 150 की जाँच में मिले इतने नए संक्रमित , देखे अधिकृत जानकारी ,,

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया तहसीलदार को निलंबित , इस मामले में तहसीलदार पर गिरी निलंबन की गाज ,,

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत राम सुंदर दास को जान से मारने की धमकी दे कर फिरौती की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,,

छत्तीसगढ़ में फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , हादसे में माँ बेटी की मौके पर मौत ,,

प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने शुरू किया वेबसाइट और हेल्पलाइन नम्बर ,,

Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/