छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव , BJP उम्मीदवार ने दिया पार्टी को धोखा , टिकट फाईनल होने के बाद चुनाव लड़ने से किया इंकार
दुर्ग , 08-12-2021 7:37:25 AM
दुर्ग 07 दिसम्बर 2021 - भिलाई सेक्टर-5 के भाजपा से अधिकृत घोषित प्रत्याशी सूर्य कुमार देवांगन ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है जिसके बाद BJP ने शैलबाला साहू को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज पाल है जो तीन बार के पार्षद हैं और एमआईसी मेंबर है।
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने सेक्टर-5 में सूर्यकांत देवांगन को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन सूर्यकांत देवांगन ने स्वास्थ्यगत कारणों से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है और उन्होंने इस बात की जानकारी लिखित में दी है।
आज हमने शैलबाला साहू के नाम से बी- फॉर्म जमा कर दिया है।
आपको बता दें कि सेक्टर-5 से कौन हैं शैलबाला साहू भाजपा ने जिस शैलबाला साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है वो एक गृहिणी हैं और सेक्टर -5 के रोड क्रमांक 29 में रहती हैं भाजपा ने शैलबाला के नाम से बी फॉर्म जारी कर अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा की अधिकृत घोषित प्रत्याशी अब शैलबाला साहू हैं शैलबाला ने टिकट मांगी थी और नामांकन फॉर्म भी जमा कर दिया था अब सूर्यकांत देवांगन के इंकार करने के बाद शैलबाला साहू के नाम से बी- फॉर्म जारी कर दिया गया है।


















