छत्तीसगढ़ - युवती ने धोखे का बदला लिया धोखे से , ऐसी रची शाजिस की धोखेबाज प्रेमी पहुँच गया सीधा जेल
दुर्ग , 20-11-2021 10:39:40 PM
दुर्ग 20 नवम्बर 2021 - एक युवती को अपने प्रेमजाल में फँसा कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पीड़िता ने पुलिस के हत्थे चढ़वाया है। आरोपी ने युवती के साथ बिताए गए निजी समय की फोटो और वीडियो को उसके मंगेतर के पास भेजकर उसकी शादी तोड़वा दी थी। इसके बाद दो महीने पहले युवती ने भिलाई के जामुल थाना में आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन, आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पीड़िता, पुलिस के साथ मिलकर योजना बनाई और उसने आरोपी प्रेमी को प्यार का दाना डालकर हैदराबाद से भिलाई बुलवाया आरोपी के भिलाई आते ही पहले से तैयार बैठी जामुल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि बेरला निवासी 28 वर्षीय युवती शिवपुरी जामुल में अपने रिश्तेदार के यहां रहती थी। पीड़िता के चाचा के साथ काम करने वाला हैदराबाद निवासी आरोपित मो. मुकद्दर (32) नवंबर 2020 में उसके चाचा के साथ ही जामुल आया था। यहां पर उसकी पीड़िता से मुलाकात हुई और दोनों की पहचान हुई।
आरोपित ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने चार से पांच बार भिलाई आया और युवती से दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपित ने युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली थी। जब युवती की शादी तय हो गई तो उसने आतोपित से अपना संबंध खत्म करना चाहा। लेकिन, आरोपित ने उसके मंगेतर के पास उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजकर उसकी शादी तोड़वा दी।
इसके बाद युवती ने जामुल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन, उसके हैदराबाद में होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। एक योजना के तहत पीड़िता ने आरोपित को फोन किया और कहा कि वो उससे प्यार करती है और मिलना चाहती है। आरोपित खुशी खुशी भिलाई आ गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मो. मुकद्दर पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।



















