कटघोरा अंबिकापुर मुख्य मार्ग में कार और टैंकर में टक्कर , हादसे में दो लोगो की मौत
कोरबा , 10-11-2021 10:42:06 PM
कोरबा 10 नवम्बर 2021 - कटघोरा - अंबिकापुर मुख्य मार्ग में बुधवार तड़के कार क्रमांक CG - 15 DV 5941 एवं टैंकर क्रमांक CG - 12 AQ 9244 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं वहीं घटनास्थल पर कार चालक की मौत हो गई और कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल का उपचार जारी है।
सूचना उपरांत मौके पर कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर कार की दुर्दशा को जिसने भी देखा, हादसे की भयावहता का अंदाजा कर उसका दिल दहल उठा।


















