छत्तीसगढ़ - इंडियन बैंक के कैशियर से 15 लाख रूपए की लूट , पुलिस जाँच में जुटी
दुर्ग , 14-10-2021 12:04:58 AM
दुर्ग 13 अक्टूबर 2021 - दुर्ग शहर में दिनदहाड़े बैंक के कैशियर से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. इंडियन बैंक का कैशियर 15 लाख रूपए लेकर एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच जा रहा था. जिसके साथ लूट कि घटना हुई है. इस घटना को तीन से चार लोग लुटेरों ने अंजाम दिया है और फरार हो गए हैं. मामला दुर्ग के मोहन नगर इलाके के इंडियन बैंक का है. जहां कैशियर 15 लाख रूपए लेकर एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच जा रहा था. तभी तीन से चार लोग आए. पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना सुबह 10.30 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस लुटेरों की जांच में लग गई है।



















