छत्तीसगढ़ - जुए के फड में पुलिस की दबिस , नौ जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार
कोरबा , 04-10-2021 11:08:23 PM
कोरबा 04 अक्टूबर 2021 - कोरबा पुलिस ने कल दिनांक 03-10-2021 को बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना पसान क्षेत्र में जुआ खेल रहे 09 जुआरियों 76 हजार 800 रुपए सहित 03 चार पहिया वाहन एवं 04 मोटर साईकल जप्त कर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया है।
कल दिनांक 03-10-2021 को पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना पसान स्थित ग्राम रानी अटारी के जंगल में बड़े जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक कृष्णा साहू को स्टाफ के साथ कार्यवाही करने हेतु भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजे गए बल एवं थाना प्रभारी पसान उप निरीक्षक प्रह्लाद राठौर के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम रानी अटारी के जंगल मे छापा मारकर जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ फड़ में दांव पर लगाए नगदी 76 हजार 800 रुपए बरामद कर 03 चार पहिया वाहन एवं 04 मोटर साईकल जप्त किया गया है।
पकड़े गए जुआरी जिला कोरिया एवम पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी हैं । आरोपीगण के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है जुआ फड़ पर लगभग 30-35 लोगो के होने की सूचना थी ,पुलिस द्वारा छापा मारे जाने पर कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग गए ,जिनकी तस्दीक की जा रही है।


















