पूर्व सरपंच की हत्या के कुछ और आरोपी गिरफ्तार कई अब भी है फरार , आज इन लोगो की हुई है गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ , 14-06-2020 7:24:14 PM
जांजगीर चाम्पा 14 जून 2020 - ग्राम पंचायत लछनपुर के पूर्व सरपंच व वर्तमान जनपद सदस्य पति तेरस राम यादव के हत्या के बाकी आरोपीयो को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
एस पी कार्यालय से मिली जानकरी के मुताबिक घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेन्द्र चंद्राकर एवं दिनेश्वरी नंद के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी जो की आज दिनांक 14 जून 2020 को उक्त टीम द्वारा आरोपीगण , प्रहलाद राव , पालेश्वर साहू उर्फ छोटू , राहुल सिंह उर्फ दादू ,प्यारेलाल यादव उर्फ नानू , शनि केंवट , असंत राव मराठा , योगेश कुमार केंवट उर्फ बल्लू केंवट को बिर्रा लछनपुर , पहरिया से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीयो की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किये गये लाठी , डण्डा , राड को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
पूर्व सरपंच के हत्या के मामले में अब तक 15 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
वारदात में कई और शामिल आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट , बिर्रा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव , बी. डी. सिदार , सउनि दिलीप शुक्ला , प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी , मुकेश यादव , आलोक शर्मा , प्रीतम कंवर आरक्षक गिरीश कश्यप , सुनील साहू का विशेष योगदान रहा ।


















