छुट्टी के दिन भी सक्ती नगर पालिका ने की बड़ी कार्यवाही , रसूखदार के अवैध निर्माण पर लगाया रोक ,,
छत्तीसगढ़ , 14-06-2020 6:22:45 PM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 14 जून 2020 - रविवार को छुट्टी के दिन भी सक्ती नगर पालिका परिषद ने एक बड़ी कार्यवाही कर लोगो को भरोषा दिला दिया की नगर पालिका अभी भी कार्यवाही कर सकती है ।
मामला सक्ती के वार्ड क्रमांक 12 का है जंहा फकीर शर्मा द्वारा पालिका द्वारा लीज पर दिए गए एक दुकान पर तय जगह के अलावा पिछले हिस्से को तोड़ कर उसमें अवैध कब्जा किया जा रहा था ।
फकीर शर्मा के इस कृत्य की जानकारी जैसे ही पालिका के अधिकारियो को मिली तब फोन के जरिये फकीर शर्मा से संपर्क करने का प्रयाश किया गया लेकिन फकीर शर्मा द्वारा फोन रिसीव नही करने पर आज दुकान के शटर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया ।
बता दे कि जिस समय डॉक्टर एम एच कुरैशी पालिका अध्यक्ष थे उस समय नगर पालिका के पुराने आयुर्वेदिक अस्पताल में दो दुकानो का निर्माण करा कर लीज पर दिया गया था , इन दो दुकानो में से एक दुकान राज कुमार दरियानी को तथा दूसरे दुकान को सहगल परिवार को एलॉट किया गया था ।
जानकर बताते है की लीज पर दिए गए दुकानो को ना तो किसी को हस्तांतरित किया जा सकता है और ना बेचा जा सकता है ।
लेकिन वर्तमान में जो दुकान सहगल परिवार को एलॉट किया गया था उसमें वंदना साड़ी संचालित है और जो दुकान राज कुमार दरियानी को एलॉट किया गया था अब उसमें फकीर शर्मा द्वारा नया दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है ।
अब इस मामले में पालिका प्रबंधन क्या कार्यवाही करती है वो देखने वाली बात होगी ।


















