छत्तीसगढ़ में कोरोना का आतंक जारी , 146 मौतो के साथ बुधवार को हुई इतने नए संक्रमितों की पहचान , देखे मेडिकल बुलेटिन
छत्तीसगढ़ , 2021-05-20 03:33:56
रायपुर 20 मई 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की रफ्तार घट नहीं रही है बुधवार को भी प्रदेश में 146 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरीजों की संख्या में जरूर कमी जरूर आयी है, लेकिन मौत के आंकड़ों में कमी नहीं होना सरकार के लिए बड़ी चिंता की बात है।
छत्तीसगढ़ में बुधवार सर्वाधिक मौत रायगढ़ जिले में हुई है रायगढ़ में बुधवार को 17 लोगों की जान गयी है, जबकि बिलासपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ा है , जांजगीर में 12, मुंगेली में 11 और गौरेला-पेड्रा-मरवाही में 10 लोगों की जान गयी है इसी तरह दूसरे राज्यों के भी 13 मरीजों की भी बुधवार को मौत हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5680 नये मरीज मिले हैं, हालांकि आज नये मरीज की तुलना में 9448 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस अब घटे हैं। मौजूदा वक्त में प्रदेश में 85 हजार 868 एक्टिव केस हैं।
अगर बात करे स्वास्थ्य विभाग से मिले जिले वार आंकड़ो की तो
रायपुर जिले से 309 , दुर्ग से 154 , राजनांदगांव से 112 बालोद से 116 , बेमेतरा से 101 कवर्धा से 86 , धमतरी से 128 , बलौदाबाजार से 317 , महासमुंद से 133 , गरियाबंद से 107 , बिलासपुर से 204 , रायगढ़ से 441 , कोरबा से 387 , जांजगीर चाम्पा से 363 , मुंगेली से 225 , गौरेला - पेंड्रा - मरवाही से 151 , सरगुजा से 275 कोरिया से 419 , सूरजपुर से 436 , बलरामपुर से 329 , जशपुर से 306 , बस्तर से 168 , कोंडागांव से 115 , दंतेवाड़ा से 70 , सुकमा से 24 , कांकेर से 136 , नारायणपुर से 36 , बीजापुर से-31 और अन्य राज्य से 01नए संक्रमित शामिल है।