प्रदेश के इस जिले में फूटा कोरोना बम , एक ही परिवार के इतने लोग निकले संक्रमित
छत्तीसगढ़ , 14-06-2020 5:12:30 PM
रायगढ़ 14 जून 2020 - रायगढ़ शहर के बोईरदादर कृष्णा वैली में बीते दिनों 2 मरीज मिले थे , जिसके बाद कृष्णा वैली कॉलोनी को सील कर दिया गया था. और वहां के सभी रह वासियों का ब्लड सैंपल लिया गया था।
आज फिर आवासीय कॉलोनी कृष्णा वैली में एक ही परिवार के कुल 08 संक्रमित मरीज मिले हैं संक्रमितों में 7 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संक्रमितों के मिलने की पुष्टि कर दी है ।
सभी पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के सदस्य है , बताया जा रहा है की सभी एक साथ महाराष्ट्र से रायगढ़ आए थे , इस परिवार के 2 सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद दोनों मरीज का इलाज जारी है ।
आज परिवार के बाकी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सभी लोग होम आइसोलेशन में रह रहे थे जिन्हें अब ईलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा जा रहा है ।


















