डायल 112 ने फिर किया कमाल , डायल 112 में तैनात जवानों ने आज फिर बचाई एक जिंदगी ,
छत्तीसगढ़ , 14-06-2020 2:45:08 PM
जांजगीर चाम्पा 14 जून 2020 - ग्राम कुदरी निवासी लंबोदर प्रसाद सोनझरी ने अपने मोबाइल नंबर 7974370486 से 112 पर फोन कर बताया की उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है ,,
इवेंट मिलने पर ग्राम कुदरी थाना जांजगीर पहुंचकर कालर लंबोदर प्रसाद सोनझरी से संपर्क करने पर बताया कि आहिता सरोजनी सोनझरी पति लंबोदर प्रसाद सोनझरी उम्र 25 वर्ष ग्राम कुदरी को घर में रखे कूलर के छूने से करंट लगा है बहुत सीरियस है अस्पताल लेकर जाना है कालर द्वारा बताने पर आहिता को ईआरवी वाहन चांपा में उसके परिजन के साथ एनकेएच अस्पताल चांपा में इलाज के लिए भर्ती कराया
ईआरवी स्टाफ-आरक्षक विवेक सिंह साथ में आरक्षक अयूब खान 112 का चालक सोहन कुमार का योगदान रहा


















