पूर्व सरपंच के हत्या के आधे आरोपी गिरफ्तार आधे फरार , चुनावी रंजिश को लेकर की थी हत्या
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 9:45:23 PM
जांजगीर चाम्पा 13 जून 2020 - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी होरीलाल पिता स्व ० धनसाय उम्र 33 वर्ष साकिन लछनपुर थाना जांजगीर का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.06.2020 के शाम 06.00 बजे घटना स्थल ग्राम लछनपुर माता चौरा के पास प्रार्थी के भाई मृतक तेरस राम यादव को आरोपीगण रामगोपाल साहू , गणेश साहू प्रहलाद राव , जागेश्वर राव , गणेश्वर राव , सुकित राव , प्रदीप राव , मुकुंद राव , असंत राव , अनुराधा मराठा , राहुल सिंह , मनीष सिंह , शिव नारायण साहू , पालेश्वर साहू , कृष्ण कुमार यादव , प्यारेलाल यादव , मुकेश यादव , परमानंद केंवट , शनि केंवट , शैलेन्द्र सिंह राजपूत , सुरेश कुमार , जागेश्वर केंवट , गीता बाई मराठा , प्रमीला राजपूत , योगेश केंवट सभी साकिनान लछनपुर द्वारा एक राय होकर पुरानी चुनाव की रंजिश को लेकर डण्डा , ईटा , पत्थर से लैस होकर मृतक को मारपीट कर हत्या कर दिये हैं । जो रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर स्वंय मौके पर पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनु ० विभागीय अधिकारी जितेन्द्र चंद्राकर एवं योगेश्वरी नंद को दिशा निर्देश देकर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया जो आरोपी जागेश्वर राव , मनीष राजपूत , कृष्ण कुमार यादव , अनुराधा बाई मराठा , मुकेश यादव , सुरेश कुमार कंवर , जागेश्वर केंवट , गीता बाई मराठा एवं ए अपचारी बालक को हिरासत में लेकर उनसे आलाजरप घटना में प्रयुक्त डण्डा , ईंट , पत्थर का टुकड़ा जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,147,148,149,323,302 भादवि अपराध दर्ज किया गया है ।
कुछ आरोपी घटना के बाद से फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट , उप निरी सुरेश ध्रुव , ओम प्रकाश कुर्रे , नागेश तिवारी , बी डी सिदार , सहा उप निरी दिलीप शुक्ला , प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी , आलोक शर्मा , मुकेश यादव , प्रीतम कंवर , आरक्षक राम कुमार जगत प्रदीप दुबे , गिरीश कश्यप , प्रमोद सोनत का विशेष योगदान रहा ।


















