धीरे धीरे ही सही लेकिन प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होते जा रहा है , आज मिले आंकड़ो के मुताबिक ,,
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 9:10:56 PM
रायपुर 13 जून 2020- प्रदेश में धीरे धीरे ही सही लेकिन कोरोना का प्रकोप कम होते जा रहा है छत्तीसगढ़ में शनिवार को अब तक कुल 67 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें से दोपहर में एम्स ने 22 मरीज की पुष्टि हुई थी वही देर शाम प्रदेश के अलग-अलग लैब से 45 नये कोरोना पॉजिटव की पुष्टि हुई है।
आज 67 नए मरीज पॉजिटिव मिले नए कोरोना मरीजों की संख्या इस प्रकार है।
कोरबा में 13
बेमेतरा में 10
बिलासपुर में 08
राजनांदगांव में 09
बलौदाबाजार में 09
कबीरधाम में 05
बलरामपुर में 03
दंतेवाड़ा में 02
रायपुर में 04
दुर्ग में 03
बलरामपुर में 03
दंतेवाड़ा में 02
कोरिया में 01
मरीज की पुष्टि हुई है ।
छत्तीसगढ़ के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल से आज 81 मरीज डिस्चार्ज किये गए
कबीरधाम से 17
बालोद से 11
रायपुर से 09
महासमुंद से 09
रायगढ़ से 09
राजनांदगांव से 09
कोरबा से 05
जशपुर से 05
गरियाबंद से 04
जांजगीर से 02
बलौदाबाजार से 01
मरीज शामिल है।


















