देश के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स में कोरोना ब्लास्ट , डॉक्टर स्टाफ सहित सौ से अधिक हुए संक्रमित
उत्तराखंड , 09-05-2021 11:43:16 AM
ऋषिकेश 09 मई 2021 - उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. अब ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 100 से अधिक चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि कुल 110 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.हरीश थपलियाल ने बताया कि इन सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का कोरोना टीकाकरण हो चुका था. थपलियाल ने कहा कि रोजाना कोविड-19 मरीजों के सीधे संपर्क में रहना इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने की वजह हो सकती है. इस समर्पित कोविड-19 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विजयेश भारद्वाज भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।


















