क्वारंटीन सेंटर में महिला श्रमिकों को 170 सेनेटरी हाइजीन किट का किया गया वितरण
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 8:21:49 PM
जांजगीर चांपा 13 जून 2020 - कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में अन्य राज्यों से लौट रहे श्रमिकों के लिए 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने गर्भवती श्रमिक महिलाओं की विशेष देखरेख के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय के विभिन्न 6 क्वारंटीन सेंटर में रह रहीं श्रमिक महिलाओं को 170 हाइजीन सेनेटरी कीट का वितरण किया गया। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख विनय पटेल से ने बताया कि गट्टानी स्कूल के क्वारंटीन सेंटर में 12, शिशु मंदिर में 34, प्री मैट्रिक बालक हॉस्टल में 4, पोस्ट मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल में 35, शासकीय कन्या महाविद्यालय में 25 और आईटीआई कुलीपोटा भवन के क्वारंटीन सेंटर में 60 महिला श्रमिकों को हाइजीन सेनेटरी कीट का वितरण किया गया। गर्भवती महिला श्रमिकों की विशेष देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को भी जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा इन महिलाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के तहत इन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।


















