डेढ़ साल की बच्ची के साथ पति पत्नी की फंदे में लटकते मिली लाश , पुलिस जाँच में जुटी ,,
छत्तीसगढ़ , 13-06-2020 1:18:00 PM
कोरबा 13 जून 2020 - कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहाँ रहने वाले एक निजी कंपनी में कार्यरत अशोक कुमार रात्रे पिता बंश राम रात्रे ने पूरे परिवार के साथ फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है , अशोक कुमार रात्रे उसकी पत्नी रागनी रात्रे व पुत्री एशि रात्रे की लाश फाँसी के फंदे में लटकते मिली है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
जांच के बाद ही स्पष्ट होगा की आखिर किन कारणों से अशोक रात्रे ने पूरे परिवार के साथ मौत को गले लगाया है।
पुलिस का मानना है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की और फिर वह खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। परिवारिक विवाद की बात भी सामने आ रही है ।


















