भाजपा नगर मण्डल सक्ती की अहम बैठक सम्पन्न , बैठक में कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई ,,
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 10:16:59 PM
सक्ती ( छत्तीसगढ़ ) 12 जून 2020 - भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल सक्ती की आज आयोजित अतिआवश्यक बैठक शाम 05 बजे रामनरेश यादव के कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
बैठक का संचालन करते हुए सर्वप्रथम महामंत्री अमन डालमिया द्वारा उपस्थित जनों को जिला द्वारा निर्देशित कार्यक्रम 24 जून को जिलास्तर पर होने वाले जनसंवाद रैली (वर्चुअल रैली) एवं 15 जून को विधानसभा स्तर पर होने वाले रैली के संबंध में जानकारी दी , तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मण्डल अध्यक्ष कन्हैय्या गोयल ने केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर 1 वर्ष की उप्लब्धियो को पत्रक के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने विस्तृत जानकारी दी , उसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता मांगेराम अग्रवाल ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए इस नई टीम को युवा जोश और अनुभवी होश का सम्मिश्रण कहा इसी कड़ी में अंतिम और प्रमुख वक्ता के रूप जिला उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी विषय से लेकर सभी प्रमुख मुद्दों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।
महामंत्री रामनरेश यादव ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए ऊर्जा से कार्य करने की बात कही मण्डल अध्यक्ष भवानी तिवारी ने बैठक में उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफल कार्यकाल संचालन हेतु आशीर्वाद मांगा ।
बैठक समाप्ति पश्चात भाजपा नेताओं द्वारा वार्ड नं 17 से मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों का पत्रक वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
बैठक में प्रमुख रूप से रामअवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, ऋषि गोयल, श्री कन्हैय्या गोयल , भवानी तिवारी , रामनरेश यादव, अमन डालमिया, मजीद खान , श्रीमती अनिता गोपाल यादव, गोबिंद देवांगन , सूर्यप्रकाश गुप्ता, गोविंदा निराला, दादूदयाल केंवट एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।


















