आज दिन भर में कितना घुमा कोरोना का मीटर , कैसा रहा कोरोना का मिजाज , ये सब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ , 12-06-2020 9:16:27 PM
रायपुर 12 जून 2020 - छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की देर शाम तक 31 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें कोरबा जिले से 15, रायपुर से 09, दुर्ग से 03, बलौदाबाजार से 02 और राजनंदगांव से 01 और धमतरी जिले से 01 मरीज शामिल हैं।
आज दिन भर में जहाँ 31 नए संक्रमित मिले है वहीं 79 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
राजधानी में जो 09 नए मामले सामने आए है उसमें मेकाहारा का वार्ड ब्वाय , एम्स का मेडिकल इंटर्न और बिरगांव कंटेंमेंट जोन का व्यक्ति शामिल है


















