कोरोना को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी , आज इतने नए एक्टीव केसों की हुई है पुष्टि
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 10 जून 2020 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 17 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे बलरामपुर से 10, कोरबा व दुर्ग से 2-2 , कोरिया , बिलासपुर व बेमेतरा से 1-1 कोरोना मरीज शामिल है. बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 94576 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जाँच किया गया है. अभी तक के 92049 परिणाम नेगेटिव प्राप्र्त हुए है, और 1267 लोगो की कोरोना रिपोर्ट आना बाकि है.


















