नाबालिग से रेप का आरोपी चढ़ा पामगढ़ पुलिस के हत्थे , पूरी जानकारी के लिए पढ़े खबर
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चाम्पा 10 जून 2020 - पामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मुडपार ब का आरोपी अनिश कुमार वानी पिता सुनील कुमार वानी के द्वारा पीडिता को बहला फुसला कर दिनांक घटना 07.06.2020 को अपने घर में नाबालिक पीडिता के साथ जबरन बलात्कार करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया जाकर कायमी की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथूर के दिशा निर्देश पर एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकोलस खलखो के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी अनिश कुमार वानी को पतासाजी में लिया गया । मुखबीर सूचना पर आरोपी अनिश कुमार बानी को उसके घर ग्राम मुडपार ब में घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर आरोपी अनिश कुमार बानी पिता सुनील कुमार वानी उम्र 22 वर्ष साकिन मुडपार ब थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा के द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उनि आर . एल . टोण्डे , सउनि एच . एन . ताम्रकर , आर . तुलसी प्रसाद यादव , राजा जयप्रकाश रात्रे , शिव रायसागर , दुर्गा जगत एवं थाना स्टाफ उल्लेखनीय योगदान रहा है ।


















