धन्यवाद मुख्यमंत्री जी जो आपने विकट परिस्थितियों में हमारी मदद की ,,
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
जांजगीर चांपा 10 जून 2020 - राज्य सरकार की पहल पर लाकडाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रात 11.30 बजे अमृतसर से और आज सुबह आज सुबह 5.30 बजे मदुरई से दो ट्रेन चांपा पहुंची। इन दोनों ट्रेनों में कुल 2,323 श्रमिक यात्री चांपा स्टेशन पहुंचे। अमृतसर से 1975 और मदुरई से 348 श्रमिक चांपा पहुंचे। इनमें से 2,226 श्रमिक जांजगीर चांपा जिले के 44 अन्य राज्यों के और 53 अन्य जिलों के श्रमिक शामिल हैं। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की मार्गनिर्देशन पर सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गृह ग्राम के नजदीक बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना किया गया। श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन प्रबंध, पंजीयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस और रेलवे के अधिकारियो व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से श्रमिकों का स्वागत किया। श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म पर बनाए गए विकासखंडवार स्टॉल पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वच्छता कर्मचारियों ने प्लेटफार्म और श्रमिकों द्वारा साथ में लाए गए सामान को स्प्रे करके सेनेटराइज किया। स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात श्रमिकों को बस के द्वारा उनके गृह ग्राम के समीप के क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना किया गया। स्टेशन पर चांपा तहसीलदार श्री के के लहरे, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग, स्वच्छता कर्मचारी रेलवे, पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
अबतक 57 हजार 316 श्रमिक अन्य राज्यो से पहुंचे -
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के लाकडाउन में फंसे 57 हजार 316 श्रमिक विभिन्न माध्यमों से जांजगीर-चांपा जिला पहुंच चुके हैं। इनमे से 28,142 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से, 28462 श्रमिक शासन द्वारा किए गए वाहनों से और 712 श्रमिक पैदल व अन्य साधनों से पहुंचे।


















