स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की यह है स्थिति ,,
देश , 2020-06-10 00:00:00
नई दिल्ली 10 जून 2020 - देश में हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 279 लोगों की मौत हुईं हैं वही 9985 नए केस दर्ज किए गए हैं ।
बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक , देश में अब तक 02 लाख 76 हजार 583 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 7745 की मौत हो चुकी है, जबकि 01 लाख 33 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 33 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 45 हजार मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली , तीसरे नंबर पर तमिलनाडु , चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है ।
जारी आंकड़ो के मुताबिक इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.