तिल्दा में और मिले कोरोना संक्रमित , संक्रमितों में से दो लोग सरकारी कर्मचारी
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
तिल्दा 10 जून 2020 - तिल्दा में 03 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक 02 नए संक्रमित तिल्दा शहर में और 01 संक्रमित किरना गांव में मिला है।
03 संक्रमितों में से 02 को जनपद पंचायत का कर्मचारी बताया जा रहा हैं। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों संक्रमित मरीजों को ईलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया है।


















