कुआँ बना कब्रगाह , जहरीली गैस से दो सगे भाई सहित 4 की मौत
छत्तीसगढ़ , 10-06-2020 5:30:00 AM
जैजैपुर ( छत्तीसगढ़ ) 10 जून 2020 - जैजैपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत धमनी व नरियरा के बीच कुआ का निर्माण कराया जा रहा था , मंगलवार को खराब मौसम को देखते हुए कुआं का निर्माण करने वाले ने उसे ढ़क कर छोड़ दिया था , बुधवार की सुबह कुआँ की सफाई करने एक ही परिवार के दो भाई कुएं में उतरे थे कुएं अंदर में मिथेन गैस भर जाने की वजह से दोनो भाईयों की दम घुटने लगा और वे वहीं बेहोश हो गये ।
कुएं के पार पर खड़ी एक भाई की पत्नी पास में लकड़ी काट रहे लोगों को इसकी जानकारी दी , जिसे बचाने उतरे दो ग्रामीणों की भी गैस रिसाव से बेहोश हो गए , इस घटना की जानकारी जैसे गांव तक पहुंची ग्रामीण युवकों को बचाने घटना स्थल पर पहुंचे , लोगों ने हसौद पुलिस को सूचना दी , थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कुएं में बेहोश पड़े चारों ग्रामीणों को बाहर निकाल कर तत्काल 112 से पीएचसी जैजैपुर भेजा गया है । खबर लिखे जाने तक मृतकों के नाम की पुष्टि नही हो सकी है ।
चारो की मौत की वजह मीथेन गैस ही है या फिर अन्य वाहनों से मौत हुई है इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगा ।


















