गे युवक ने घूम घूम कर बांटे संक्रमण , संक्रमित गे युवक के सम्पर्क में आने वालों की तलाश हुई पूरी
छत्तीसगढ़ , 09-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 09 जून 2020 - राजधानी रायपुर स्थित गुढ़ियारी 24 वर्षीय संक्रमित युवक सम्पर्क में आने वाले सभी 34 लोगो की खोज पूरी कर ली गयी ।
34 में से 28 लोगो कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना जताई जा रही है, 34 में से 06 लोग स्वस्थ्य है जिन्हें छुटटी दे दिया गया है , बाकी के 28 लोगों को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है . हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
गुढ़ियारी के समलैंगिक युवक के सम्पर्क में आने वाले सभी समलिंगक युवको के घर को सील कर दिया गया है और पुलिस कस्टडी की निगरानी में है स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के अनुसार सभी 28 युवक इस बिच जिन जिन लोगो से सम्पर्क बनाया होगा, तो राजधानी में आने वाले दिनों में कोरोना बम फुट सकता है ।


















