आज कोरोना का नही दिखा असर , जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब ,,
छत्तीसगढ़ , 09-06-2020 5:30:00 AM
रायपुर 09 जून 2020 - बाकी दिनों की तुलना में मंगलवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ठीक रहा क्योंकि मंगलवार शाम तक सिर्फ 14 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 14 नए कोरोना पॉजिटिव में रायपुर से 07, बलौदाबाजार से 03, राजनांदगांव से 02, बेमेतरा और जांजगीर से 1-1 केस मिले हैं। वहीं स्वस्थ्य हुए 12 मरीजों में महासमुंद से 04, मुंगेली से 03, कबीरधाम, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर और रायगढ़ से 1-1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब 859 एक्टिव मरीज हैं।


















