अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जांजगीर चाम्पा जिला पुलिस करेगी सात दिनों तक विभिन्न आयोजन , जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर
जांजगीर चाम्पा , 07-03-2021 3:16:25 PM
जांजगीर चाम्पा 07 मार्च 2021 - दिनांक 08.03.2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल जांजगीर चांपा द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए महिला सुरक्षा पर आधारित " अभिव्यक्ति " जागरूकता के विषय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
यह कार्यक्रम दिनांक 08.03.2021 से प्रांरभ होकर दिनांक 14.03.2021 को समापन होगा । एक सप्ताह के इस कार्यक्रम दिनांक 08.03.2021 को प्रातः 07:00 बजे पुलिस नियत्रंण कक्ष जांजगीर से सदभावना दौड़ RUN FOR SAFTY , दिनांक 09.03 . 2021 को पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर में महिला स्वास्थ्य शिविर , शहरी क्षेत्र , जनजातीय क्षेत्र / ग्रामीण क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र , व्यवसायिक / शैक्षणिक , संस्थान , स्कूल , कालेज , हाट बजार मेला इत्यादी में महिला सुरक्षा को लेकर घरेलू हिंसा , लैंगिक उत्पीड़न , साईबर सुरक्षा , पोक्सो , एक्ट , मानव तस्करी , कैरियर , काउंसलिंग , स्वास्थ्य , स्वच्छता , बाल विवाह , की जानकारी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा तथा महिलाओं के लिए कविता , पेन्टिंग तथा गायन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ।
महिला प्रतिभागियों को दो श्रेणी में विभक्त किया गया है । पहला श्रेणी 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागी एवं दुसरा 18 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी । जो भी महिला प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते वे अपनी कविता , पेन्टिंग की फोटो एवं गायन का वीडियो पुलिस विभाग के महिला हेल्प लाईन नंबर 9993451091 पर व्हाट्सप कर सकते है । जिसमें से महिला प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांतवना पुरस्कार दिया जावेगा ।

















