सक्ती में कोरोना ने आज फिर दी दस्तस्क , सक्ती में 152 की जाँच में मिले इतने नए संक्रमित
जांजगीर चाम्पा , 06-03-2021 12:32:09 AM
सक्ती 05 मार्च 2021 - लगभग सप्ताह भर बार बाद एक बार फिर सक्ती में कोरोना संक्रमित मिले है राहत की बात यह है की आज मिले नए संक्रमित शहर के बजाय ग्रामीण क्षेत्र से मिले है और इनकी संख्या काफी कम है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 152 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमे मात्र दो लोग ही संक्रमित पाए गए है।
आज मिले संक्रमितों में परसदा कला से 01 और जर्वे से 01 संक्रमित शामिल है।

















