सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में बुजुगों का वैक्सिनेसन कल से , इन दस्तावेजों के साथ जाए टीका लगवाने
जांजगीर चाम्पा , 04-03-2021 1:56:41 AM
सक्ती 03 मार्च 2021 - नगर पालिका क्षेत्र के 60 वर्ष और उससे ऊपर के समस्त नागरिकों को शासन के निर्देशानुसार 04 मार्च गुरुवार से सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक शहर के जवाहरलाल नेहरू उपाधि महाविद्यालय में कोरोना का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति की जीवनदीप समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है, तथा इसी कड़ी में शासन के दिशानिर्देशों के अनुरूप 04 मार्च से टीकाकरण प्रारंभ होना है, जिसमें 60 वर्ष एवम इससे ऊपर के सक्ती शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो के व्यक्ति अपने आधार कार्ड/पैन कार्ड/ या की अन्य परिचय पत्र लेकर कालेज परिसर में पहुंच टीकाकरण करवा सकते हैं।
जीवनदीप समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण आगे भी जारी रहेगा एवं प्रत्येक दिवस जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में ही टीकाकरण होगा, ज्ञात हो कि 04 मार्च से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी,नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगरपालिका अधिकारी , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल और नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्यामसुंदर अग्रवाल भी पूरी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं।


















