जांजगीर चाम्पा में अवैध देशी कट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 03-03-2021 11:48:50 PM
जांजगीर चाम्पा 03 मार्च 2021 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिशा निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर चांपा दिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र मे अवैध हथियार पर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था।
इसी कड़ी में आज दिनांक 3/3/21 को नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मुडपार ग्राम मे छोटेलाल साहु ने अवैध रूप से देशी कट्टा रखा हुआ है जिसे दिनांक 02 मार्च की रात्री मे देशी कटटा को हाथ मे रखकर लहरा रहा था एवं लोगो को डरा रहा था इस बात की सुचना पर पर हमराह स्टाफ के ग्राम मुडपार गया बहां पर छोटेलाल को तलब किया मौके पर गवाहो के समक्ष छोटेलाल के द्वारा धर के धर का तलाशी मे आरोपी के द्वारा घर के अन्दर कुलर के पास से एक सफेद रंग के थैले मे एक देशी कटटा पाया गया।
आरोपी को 91 जा फौ का नोटिस देशी कट्टा रखने के सम्बन्ध मे लाइसेंस पेश करने दिया जो कोई लाइसेस नही होना बताया बाद उक्त देशी कट्टा को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया आरोपी का कृत्य 25 , 27 आर्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी छोटेलाल साहु पिता गंगाराम उम्र 32 वर्ष सा मुडपार थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग. ) को दिनांक 3/3/2021 को 01 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक योगेश पटेल स उ नि रमेश सिह स उ नि ईश्वर एक्का आर क्र 680 तेजप्रकाश राठौर आर क्र 389 भागवत श्रीवास आर क्र 776 आनंद किशोर म सैनिक 304 मंजु का विशेष योगदान रहा।


















