सक्ती में दबा बल्लू गाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े , मामला जान कर नही रुकेगी हँसी
जांजगीर चाम्पा , 02-03-2021 8:12:26 PM
सक्ती 02 मार्च 2021 - सक्ती में सोमवार को दो पक्षो के बीच जम कर हाथा पाई हुई , हाथापाई उग्र रूप ले पाता उससे पहले आस पास मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक विवाद की वजह छत्तीसगढ़ी गाना दबा बल्लू था विवाद को शांत कराने वाले लोगो ने बताया कि सोमवार को लगभग चार बजे एक युवक की बाईक बन्द हो गई थी और वो बाईक को स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान बाईक में सवार तीन युवक उसके पास से गुजरे और यह कमेंट् किया कि दबा बल्लू दबा बल्लू दबा रे बल्लू।
बाईक सवार तीनो युवक अपनी मस्ती में थे और उन्हें यह नही मालूम था कि जिस युवक की बाईक खराब थी उसका नाम बल्लू था बस फिर क्या था युवक भड़क गया और बाईक सवार को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जिसके बाद तीनों बाईक सवार वापस मुडे और बिना कुछ बोले युवक की पिटाई शुरू कर दी जब बीच बचाव करने आये लोगो ने झगड़े की वजह जानी तब उनकी हँसी निकल गई अंत मे दोनो पक्ष को समझाईस दे कर गले मिलवाया और उन्हें अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना किया।
आपसी समझौते के बाद मामला थाने तक नही पहुँचा है जो राहत की बात है अगर यह अजीब मामला थाने तक पहुँच जाता तो दबा बल्लू के चक्कर मे दोनो पक्ष कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहते।
बता दे कि छत्तीसगढ़ी गीत दबा बल्लू अपने नाम और बोल को लेकर काफी विवादों में है यही कारण है कि कई जगहों पर इस गाने को बजाने या गाने पर जुर्माने का प्रावधान बना दिया गया है।


















