बाराद्वार सड़क हादसा अपडेट , तीनो मृतक सड़क बनाने वाले कंपनी के इंजीनियर , अधिकारी की शादी में शामिल होने जा रहे थे बिलासपुर
जांजगीर चाम्पा , 01-03-2021 2:47:37 AM
बाराद्वार 28 फरवरी 2021 - आज दिनांक को थाना बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम जेठा नेशनल हाईवे पर ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल ए5469 के ड्राइवर सुंदर सिंह पिता मानसिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम गमजू थाना तखतपुर जिला बिलासपुर द्वारा शराब पीकर तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बोलेरो क्रमांक बीआर 01 पीजे 3168 को एक्सीडेंट कर दिया जिससे बोलेरो में बैठे ड्राइवर 1.बिंदेश्वर राम विश्वकर्मा पिता सुखदेव राम विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष जशपुर 2. यलोरी सत्यनारायण राव पिता वाई एम राव 52 वर्ष ग्राम अलवर हैदराबाद घायल हो गए तथा 1. लोकनाथन ससनापुरी उम्र 58 वर्ष आंध्र प्रदेश 2. बी पी सिंह निवासी सासाराम बिहार और विक्रम इंद्रजीत राय बिहार की मौत हो गई है।
तीनों मृतक नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनी ब्लूम कंसलटेंट के इंजीनियर हैं जो जसपुर से बिलासपुर अपने अधिकारी की शादी में जा रहे थे।

















