अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 05 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार ,,
मौसम , 05-02-2021 10:22:54 AM
- अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि -
उत्तर भारत के भागों में जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद तथा लद्दाख में हो रही बारिश और बर्फबारी अगले 24 घंटों के दौरान कम हो जाएगी। हालांकि इस दौरान इन भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात होने की संभावना बनी रहेगी।
उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज रात तक बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। इन राज्यों में कल से मौसम साफ होने की संभावना है।
हालांकि उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी शहरों में 5 फरवरी को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 6 फरवरी को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी के बाद अब उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलनी शुरू होंगी। उम्मीद है कि 5 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी जिलों में तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।
सोर्स - skymetweather.com


















