आज का राशिफल , 21 जनवरी 2021 दिन गुरुवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे ,,
धर्म / ज्योतिष , 21-01-2021 10:53:58 AM
- राशिफल 21 जनवरी दिन गुरुवार -
मेष राशि - कोई छुपा राज बाहर आएगा या विश्वासघात जैसी परिस्थिति बनेगी जिससे आपका मन आहत होगा. आज के दिन मानसिक तनाव बना रहेगा.
वृष राशि - पारिवारिक जीवन के लिए समय बहुत अच्छा है. परिवार के साथ एक सुखद समय बिताएंगे. पारिवारिक संबंधों में मिठास और मजबूती आएगी.
मिथुन राशि - आज का दिन आपका छोटे प्रवास को प्लान करने में बीतेगा. थोड़ा मानसिक तनाव भी हो सकता है. आज आपके मन की इच्छाएं पूरी नहीं होंगी.
कर्क राशि - इस समय आपको कई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है. आज तनाव भी महसूस करेंगे. हालांकि, पारिवारिक तौर पर पूर्ण सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि - मन में अकेलापन महसूस करेंगे और किसी बात को लेकर तनाव रहेगा. सब लोगों के बीच में बैठने के बाद भी खुद को अकेला महसूस करेंगे.
कन्या राशि - पारिवारिक जीवन में छोटे संघर्ष होंगे. आज के दिन कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में छोटी तकलीफ से चिंता बढ़ सकती है.
तुला राशि - बहुत सी चीज़ों में आप आध्यात्मिक तौर पर आगे बढ़ेंगे. वहीं, आपको अपनी माता या माता जैसी किसी महिला का पूर्ण सुख प्राप्त होगा. मन में उत्साह रहेगा.
वृश्चिक राशि - जीवन में बहुत बढ़िया नियंत्रण रहेगा. पारिवारिक कई मसलों को आप बहुत आसानी से सुलझा पाएंगे. संतान द्वारा सुख और संतान का सुख प्राप्त होगा.
धनु राशि - पार्टनरशिप से जुड़े कई अहम मसले तय होंगे. कारोबार में कहीं ना कहीं सफलता हासिल होगी. आज के दिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
मकर राशि - आज आपको धैर्यपूर्वक दिन बिताने का प्रयास करना है. कई चीज़ों का जीवन में संतुलन नहीं है. जिसे लेकर मानसिक तनाव एवं बोझ महसूस होगा.
कुम्भ राशि - पैसों से जुड़ा कोई मामला आपको परेशान कर सकता है. जीवनसाथी का समर्थन मिलेगा. पारिवारिक सहयोग से अधूरे कार्य पूर्ण करने में सफल होंगे.
मीन राशि - आज आप थोड़ा आराम महसूस करेंगे. अधूरे कार्य पूरे होंगे तो मानसिक संतुष्टि प्राप्त होगी. साथ ही आज आपके सम्मान में वृद्धि होगी.


















