सक्ती के भाऊ के खिलाफ एक खबर क्या चली आरोप लगा की पत्रकार खबर नही कबर खोदते है ,,
जांजगीर चाम्पा , 09-01-2021 4:33:26 AM


सक्ती 08 जनवरी 2021 - cgwebnews.in ने सक्ती के नौधा चौक से जुड़ी एक खबर क्या प्रसारित की धमकी मिलनी शुरू हो गई पोर्टल प्रमुख अनिल तम्बोली के मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाईल नंबर 9770144888 से 08.47 पर एक किसी ने कॉल कर कहा की आप जो खबर चलाये है वो जनहित में तो ठीक है लेकिन आपके हित मे सही नही है। ( फोन रिकार्ड मौजूद है )
तमीज से बात करो - दिलीप नही ,, दिलीप चाचा बोलों
गौरतलब है की सक्ती के नौधा चौक पर कुछ सिंधी भाईयो ने इस तरह कब्जा कर रखा है की आम आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गया है और लोग परेशान हो कर मोहल्ला छोड़ कर जाने को मजबूर है। जब 9770144888 इस नंबर से आये फोन पर बात हुआ तो कहा गया की दिलीप नही दिलीप चाचा कह कह कर संबोधित करो ,,
बता दे की मोहल्ले वासियो के ज्ञापन और शिकायत के बाद पूरी पड़ताल करते हुए फोटोग्राफी और वीडियो बना कर तमाम सबूतों के साथ खबर को प्रकशित किया गया था। ( शिकायत संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद है )
लेकिन मिल रही धमकी से यह साबित होता है की नौधा चौक में शासन और प्रसासन का नही बल्कि भाउओ का राज चलता है।

